कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह प्रारंभ

Aug 28 2025

ग्वालियर। जीवायएमसी ग्राउंड पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई। कथा के पूर्व नाका चंद्रवदनी तिराहे से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जहां यात्रा में पीले परिधानों 351 महिलाएं अपने सर पर कलश लेकर चल रही थीं। वहीं कलश यात्रा के पीछे कथा के मुख्य अजमान श्रीमती ज्योति-अनिल शिवहरे अपने सर पर भागवत पोथी लेकर चल रहे थे। और रथ-गाड़ी पर जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्रीराम दिनेशाचार्य महाराज विराजमान थे। कलश यात्रा शहर के नाका चंद्रवंदनी से प्रारंभ होकर थीम रोड कटोरा ताल, अचलेश्वर मंदिर होते हुए कथा स्थल जीवायएमसी मैदान पर समाप्त हुई।
कलश यात्रा समापन के पश्चात भागवताचार्य रामानंदाचार्य स्वामी श्रीराम दिनेशाचार्य ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि संत को संस्कृत का ज्ञान होना अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा की कुछ कथा व्यास अपनी वाणी पर संयम नहीं रख पाते हैं। प्रत्येक भागवत आचार्य को अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए जो की बहुत आवश्यक है। वहीं उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिलाओं- पुरुषों को लेकर कहा कि यह हमारे सनातन समाज के खिलाफ है। संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह प्रारंभ के अवसर पर कथा परीक्षित परिवार श्रीमती शकुंतला-स्व. अशोक शिवहरे, श्रीमती- लक्ष्मी रिंकेश शिवहरे, श्रीमती ममता-अनूप शिवहरे (एडवोकेट)  उपस्थित थे।