ऊर्जा मंत्री तोमर ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Aug 28 2025

ग्वालियर। चार शहर का नाका स्थित शासकीय डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहाकि इन विकास कार्यों से महाविद्यालय में पढऩे के लिए आने वाले छात्रों को काफी सुविधा रहेगी। उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शासकीय डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय नवनिर्मित विज्ञान भवन एवं कम्प्यूटर प्रयोगशाला व स्मार्ट कक्षाओं का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रामअवतार सिंह बैस, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर के श्रीवास्तव, शिक्षकगण व विद्यार्थी और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।