जरूरतमंदों की मदद सच्ची श्रद्धांजलि: सीएमएचओ

Aug 27 2025

ग्वालियर। अखिल भारतीय स्वास्थ्य संस्थान के तत्वाधान में वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक द्विवेदी की धर्मपत्नी समाजसेविका स्व. मोनिका द्विवेदी की 18वीं पुण्यतिथि पर गुढ़ा गुढ़ी का नाका स्थित आश्रम स्वर्ग सदन में नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी हेल्थ शिविर लगा। सीएमएचओ डॉ. सचिव श्रीवास्तव थे। अध्यक्षता पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने की। प्रारंभ में अतिथियों के साथ स्व. मोनिका द्विवेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। 
सीएमएचओ डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि प्रियजन की याद में जरूरतमंद की मदद के लिए शिविर लगाना सच्ची श्रद्धांजलि है। डॉ. गजराज गुर्जर ने आंखों की जांच कर नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल बुलाया। 
डॉ. बीआर श्रीवास्तव, डॉ. प्रशांत लहारिया, डॉ. अजय गौड़, डॉ. अनुभव गर्ग, डॉ. अजय पाल सिंह, डॉ. योगेन्द्र पहाडिय़ा, डॉ. नीरज थरेजा, डॉ. प्रदीप प्रजापति, डॉ. अंकित शर्मा ने सेवाएं दीं। संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने बताया कि शिविर में 1252 मरीजों का चेकअप कर इलाज किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांचें एवं दवाईयां भी निशुल्क दी गईं। संचालन शिविर संयोजक शीन द्विवेदी तथा आभार आश्रम संचालक विकास गोस्वामी ने व्यक्त किया। शिविर में कृष द्विवेदी, कपिल भार्गव, अतर सिंह जाटव, मनीष सविता, अंशुमान शर्मा, आनंद जाटव, राहुल बघेल, सूरज सविता आदि उपस्थित रहे।