दामाद की हत्या करने वाले लडक़ी के पिता और चाचा पकड़े

Aug 26 2025

ग्वालियर। भितरवार के हरसी गांव में दामाद की पीट-पीटकर हत्या करने वाले लडक़ी के पिता और चाचा को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। पुलिस अब अन्य संदिग्ध आरोपियों की तलाश में जुटी है। लडक़ी के पिता द्वारिका उर्फ बंटी ओझा और चाचा राजू झा दोनों बेटी के प्रेम विवाह से नाराज थे।
दरअसल कुछ दिन पहले ओमप्रकाश बाथम अपनी पत्नी शिवानी के साथ गांव लौटा था। दोनों ने एक साल पहले प्रेम विवाह कि था। शिवानी के परिवार वाले इससे खुश नहीं थे। उन्होंने पहले ही दोनों को गांव में न आने की चेतावनी दी थी। जब दंपति गांव पहुंचे, तो शिवानी के पिता द्वारिका ओझा और चाचा राजू झा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर ओमप्रकाश पर लाठियों से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।