लालन पालन प्रशिक्षण से सशक्त होंगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

Aug 26 2025

ग्वालियर। डबरा जनपद हाल में संगत संस्था द्वारा सहारा परियोजना के अंतर्गत बाल विकास एवं पोषण को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए विशेष लालन-पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने शिशुओं एवं छोटे बच्चों की देखभाल, पोषण संबंधी आदतें तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर विस्तार से जानकारी देकर बताया गया कि पिता की भूमिका क्या होनी चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को व्यवहारिक उदाहरणों के साथ यह भी समझाया गया कि लालन-पालन की सही विधियाँ बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इस मौके पर प्रशिक्षणकर्ता बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूक कर उन्हें व्यवहार में उतारने से समाज के नन्हे बच्चों को स्वस्थ भविष्य की राह  मिल सकती है। समापन अवसर संस्था सुपरवाइजर रिजवाना खान, पीयूष रघुवंशी, सहाना खानम ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ देने हेतु प्रेरित किया।