गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा रिज़्यूमे एवं लिंक्डइन वर्कशॉप का सफल आयोजन

Aug 26 2025

ग्वालियर। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा युवाओं के कैरियर विकास को ध्यान में रखते हुए रिज़्यूमे एवं लिंक्डइन वर्कशॉप का आयोजन ग्रैब स्पेस कोवर्किंग सिटी सेंटर में किया गया। इस वर्कशॉप में युवाओं को अपने रिज्यूमे को प्रभावी ढंग से तैयार करने और लिंक्डइन प्रोफाइल को प्रोफेशनल नेटवर्किंग के लिए सशक्त बनाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। 
वर्कशॉप में मास्टर ट्रेनर के रूप में आईआईएम कोझिकोड के एल्यूम्नी, करियर कोच हिमांशु अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को रिज़्यूमे बिल्डिंग की बारीकियों, करियर अवसरों की पहचान, तथा लिंक्डइन पर नेटवर्किंग व पर्सनल ब्रांडिंग के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। 
गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन के संस्थापक आकाश बरूआ ने बताया कि संस्था युवाओं के प्रोफेसनल डेवलपमेंट के निरन्तर कार्य कर रही है जिसके लिए समय-समय पर इस प्रकार के वर्कशॉप्स आयोजित कर युवाओं को करियर उन्नति की दिशा में सहयोग प्रदान करती रहेगी। वर्कशॉप संयोजन रचित बंसल एवं अंजलि नरवरिया ने साथ आभार व्यक्त आकाश त्रिपाठी ने किया वर्कशॉप के अंत में प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर नैतिक गुप्ता, वेदिका राजे बुंदेला, अंजू दोहरे, अनिल कुशवाह, हर्षित गुप्ता, कृष्णा महेश्वरी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।