परिचर्चा व काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ

Aug 26 2025

ग्वालियर। वूमेन सपोर्ट एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन और संस्कार भारती ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में एक परिचर्चा व काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। परिचर्चा का विषय निरन्तर ढहते पहाड़, त्रासदी, भूस्खलन था। कार्यक्रम के अध्यक्ष मेश कटारिया पारस रहे। राजेश अवस्थी लावा मुख्य अतिथि और नयन श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि रहे और सरस्वती वंदना राजेश अवस्थी लावा ने की। 
इस अवसर पर साहित्य जगत में अपना योगदान देने के लिये रमेश कटारिया पारस और राजेश अवस्थी लावा को शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राम लखन शर्मा ने किया। संयोजन सुनीति बैस तथा आभार प्रदर्शन मोहन सिंह बैस ने किया।
कार्यक्रम राम लखन शर्मा, श्रीमती सुनीति बैस, श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती पुष्पा शर्मा, सुमन तोमर, श्रीमती मीरा राठोर, रमेश त्रिपाठी मछणड,  श्रीमती शशी सिकरवार, सुधा तोमर, श्रीमती जागृति श्रीवास्तव, पंकज पविया, आकंक्षा, पवन शर्मा, श्रीमती संजु शर्मा, मनोहर राव डोकेकर, धर्मेन्द्र तोमर, मुकेश गोयल आदि उपस्थित रहे।