ब्रह्माकुमारीज माधौगंज केंद्र पर 56 यूनिट हुआ रक्तदान

Aug 26 2025

ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ग्वालियर के प्रभु उपहार भवन माधौगंज केंद्र पर तीसरे दिन भी रक्तवीरों ने रक्तदान किया जिसमें कुल 56 यूनिट रक्त कलेक्ट किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज केंद्र से जुड़े लोगों ने एवं एनसीसी कैडेट 8 एमपी बटालियन,15 बटालियन तथा अन्य बटा. कैडेट ने हिस्सा लिया।
शिविर के शुभारंभ में मुख्य रूप से जयारोग्य अस्पताल के पूर्व संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ अशोक मिश्रा, समाजसेवी पीताम्बर लोकवानी, एमर्जेंसी ब्लड बैंक संचालक तृप्ति साओ, व्यवसायी प्रशांत कुमार, ब्रह्माकुमारीज केंद्र प्रमुख बीके आदर्श दीदी, संयोजक बीके प्रहलाद भाई मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर बीके आदर्श दीदी ने कहा कि ईश्वर ने जब इस सृष्टि की रचना की, तब हर जीव को जीवन का अमूल्य उपहार मिला। जीवन की धडक़न श्वास से चलती है और श्वास की धारा को प्रवाहित रखने वाला है रक्त। यही कारण है कि रक्तदान को केवल दान नहीं, बल्कि जीवन-दर्शन की गहराई समझा जाता है। जब कोई मनुष्य रक्तदान करता है, तो वह केवल रक्त नहीं देता, बल्कि किसी की बुझती आशा को नया प्रकाश, किसी की ठहरी हुई साँस को नई गति, और किसी की मुरझाई मुस्कान को फिर से खिला देता है। यही तो वह अद्भुत क्षण है, जहाँ इंसान से इंसानियत जुड़ जाती है। यह सेवा जाति, भाषा, धर्म या सीमा से परे है। यहाँ केवल जीवन की एकता बोलती है, केवल धडक़नों का संगीत गूँजता है। रक्तदान आत्मा का वह तप है, जिसमें न कोई स्वार्थ है, न कोई दिखावा। यह पूर्णत: नि:स्वार्थ सेवा है।
कार्यक्रम में डॉ अशोक मिश्रा, तृप्ति साओ, पीताम्बर लोकवानी, प्रशांत कुमार ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी गजेन्द्र जैन, सूबेदार राजेन्द्र सिंह, आयुष जैन, संजय आचार्य उपस्थित थे।