अग्रवाल नवयुवक संघ लश्कर की पारिवारिक गोठ हुई

Aug 26 2025

ग्वालियर। अग्रवाल नवयुवक संघ लश्कर द्वारा पारिवारिक स्नेह मिलन गोठ का आयोजन फिरंगी पानी रिसॉर्ट में किया गया। जिसमें लगभग एक हजार से अधिक अग्रवाल बंधुओं, महिलाओं और बच्चे सम्मिलित हुए। इस दौरान हाऊजी, चेयर रेस नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। 
कार्यक्रम में अजय गोयले, सुनील गर्ग बबलू, मनोज सरावगी, पवन गर्ग, मनोज गोयल, संजीव अग्रवाल कुक्कू, डा. प्रवीण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संदीप नारायण अग्रवाल, विजय गोयल आदि उपस्थित रहे।