ऑनलाइन में आ रही विसंगतियों को लेकर प्रदेश के पटवारी एक सितम्बर से रहेंगे कार्य से विरत

Aug 25 2025

ग्वालियर। ग्वालियर समेत प्रदेश के पटवारियों ने ऑनलाइन वेब जीआईएस 2.0 पोर्टल पर आ रही विसंगतियों और कार्य संपादन में तकनीकी व्यावहारिक परेशानियों को लेकर कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। 
मध्य प्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष हर्ष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमने इससे पूर्व पोर्टल पर आ रही समस्याओं के बारे में आयुक्त भू-अभिलेख को अवगत कराया था। साथ ही यह भी अवगत कराया था कि समस्याओं के निराकरण ना होने पर प्रदेश का पटवारी आंदोलन हेतु बाध्य होगा। जिसके उपरांत प्रशासन ने एक सप्ताह के अन्दर पोर्टल की सभी समस्याओं के शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करने, इसे पटवारी यूजर फ्रेंडली बनाने एवं अनुभवी एवं तकनीकी जानकारी पटवारियो एवं वेबजीआईस की तकनीकी टीम का संयुक्त दल बनाकर समस्याओं निराकरण का आश्वासन दिया गया था।
लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक पोर्टल पर सुधार नहीं किये जाने से पोर्टल पर पटवारी के स्तर से राजस्व न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का अमल, खसरा आधार ईकेवाईसी सत्यापन, साइबर तहसील नामान्तरण व अन्य कार्य नहीं हो पा रहे है जिससे प्रदेश का किसान परेशान हो रहा है व मजबूरन बहुतायात में सीएम हेल्पलाइन शिकायत लग रही है। पोर्टल में सुधार ना होने से मुख्यमंत्री की घोषणाओं की त्वरित नामान्तरण बटवारा दुरुस्ती हो पर अमल नहीं हो पा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप जिलो में अधिकारियों द्वारा पटवारियों को सस्पेंड करना, कारण बताओ सूचना पत्र देना, वेतन रोकना जैसी अनुचित कार्यवाही की जाकर पटवारी संवर्ग को परेशान किया जा रहा है।
उपरोक्त स्थितियों को द्रष्टिगत रखते हुए मजबूरन प्रदेश के सभी पटवारी आगामी 1 सितम्बर से नवीन ऑनलाइन वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल पर सम्पादित होने वाले कार्यों से विरत रहेंगे। किन्तु अन्य शासकीय कार्य यथावत करते रहेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। विरोध करने वालों में ग्वालियर के समस्त पटवारी मौजूद रहे।