गायों को घास खिलाकर वृक्षरोपण किया

Aug 25 2025

ग्वालियर। शाखा जैन मिलन महिला, फालका बाजार द्वारा सेवा और पर्यावरण संरक्षण हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले गौ सेवा की गई। इस अवसर पर गिरिराज मंदिर हाईकोर्ट तथा राममंदिर चौक, शिवाजी पार्क—दोनों स्थानों पर गायों को घास खिलाई गई। इसके बाद वृक्षारोपण किया गया। शिवाजी पार्क परिसर में कुल 15 पौधे लगाए गए, जिनमें नीम, कनेर, अमरूद, नींबू, चम्पा तथा अन्य फूलदार पौधे शामिल हैं। इस अवसर पर संगीता जैन, चंदा जैन, शैफाली जैन, इंदु जैन, संतोष जैन, संगीता जैन, गुंजन जैन उपस्थित रहीं।