आठ साल से फरार दो हजार का इनामी बदमाश पकड़ा

Aug 25 2025
ग्वालियर। आठ साल से फरार बदमाश संजू गुर्जर पुत्र साधू सिंह गुर्जर (निवासी मुरैना) को पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया है। वह 2017 में माइनिंग विभाग द्वारा जब्त रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट ले गया था। उस पर लूट का मामला दर्ज हुआ है और तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी। ग्वालियर एसएसपी ने आरोपी पर दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस को मुखबिर ने बताया कि जारगा चौराहे पर आरोपी संजू गुर्जर कहीं जाने की तैयारी में खड़ा है। पुलिस की संयुक्त टीम जारगा चौराहा पहुंची, वहां मुखबिर के बताए हुलिया का एक व्यक्ति खड़ा था। उसने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की, पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
घटना 16 सितंबर 2017 की है। पुलिस और राजस्व अधिकारियों की मदद से माइनिंग विभाग के मैदानी अमले ने भूपेन्द्र सिंह गुर्जर के खेत फूटी कॉलोनी सिरोल से रेत से भरे 35 ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े थे। 8 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर माइनिंग कर्मचारी थाने ले जा रहे थे, तभी आनंद सिंह तोमर के कॉलेज के सामने उन ट्रैक्टर मालिक और चालक ने हथियार-डंडों से हमला कर दिया। वे मारपीट करते हुए 4 ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाकर ले गए।
इसके बाद अन्य ट्रैक्टर-ट्राली के मालिक और चालक सक्रिय हुए और मंडी में हंगामा करते हुए अपने ट्रैक्टर लेकर भाग गए। जो ट्रैक्टर बचे उन्हें थाना गोला का मंदिर में रखा गया। पटेल नगर सिटी सेंटर निवासी फरियादी रमेश पुत्र रंजीत सिंह रावत ने सिरोल थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों के खिलाफ लूट एवं डकैती की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपी संजू गुर्जर की तलाश में उसके घर ग्राम खेरिया थाना रिठौरा मुरैना में दबिश दी जा रही थी, लेकिन वह हाथ ही नहीं आ रहा था।
इस मामले में एसएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि आठ साल से फरार दो हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है। वह आठ साल से लगातार चकमा दे रहा था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -