दिव्यांग बच्चें किसी भी दृष्टि से पीछे नहीं-सुशील बरुआ

Aug 25 2025
ग्वालियर। रमन शिक्षा समिति द्वारा मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों हेतु गणेश चतुर्थी के पूर्व माटी गणेश, सिद्ध गणेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने अपने हाथों से मिट्टी से गणेश प्रतिमाएँ बनाकर समाज को पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश दिया।
बच्चों ने पूरी लगन और उत्साह के साथ प्रतिमाएँ तैयार कीं। उन्होंने प्लास्टर ऑफ पेरिस और केमिकल रंगों का प्रयोग न करते हुए पूरी तरह से प्राकृतिक मिट्टी का उपयोग किया। इससे न केवल उनकी रचनात्मकता सामने आई, बल्कि जल प्रदूषण से बचाव का सशक्त संदेश भी प्रसारित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुशील बरुआ उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष हरिओम गौतम ने की।
इस अवसर पर संभाग समन्वयक सुशील बरुआ ने कहा कि दिव्यांग बच्चें किसी भी दृष्टि से पीछे नहीं हैं, बल्कि उनकी प्रतिभा समाज के लिए प्रेरणा है। संस्था अध्यक्ष हरिओम गौतम ने बताया कि संस्था का उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। संस्था समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने का कार्य करती है।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों व गणमान्य नागरिकों ने बच्चों की कला और जज्बे की सराहना की। इस अवसर पर रामदास माहौर, श्रीमती प्रियंका शर्मा, श्रीमती सविता सक्सेना, संजना सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -