कैबिनेट मीटिंग व नवोत्थान शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया

Aug 25 2025

ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 1 की वर्ष 2025-26 की टीम की कैबिनेट मीटिंग नवोत्थान शपथ ग्रहण समारोह आविर्भाव तथा अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष प्रशिक्षण प्रवर्तन का दो दिवसीय आयोजन आयोजित किया गया।
प्रांतपाल सुधीर वाजपेई की अध्यक्षता में सभी 21 रीजन चेयरपर्सन ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें कैबिनेट मीटिंग में 50 एमजेएफ के नाम की घोषणा हुई तथा पांच नए क्लब खोले गए। कैबिनेट मीटिंग का आतिथ्य लायंस क्लब ग्वालियर सेंट्रल तथा लांयस क्लब डबरा के नेतृत्व में किया गया। साथ ही कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह संपम्न हुया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रवीण झज्जर ने सुधीर वाजपेई तथा संपूर्ण केबिनेट के पदाधिकारी को तथा सभी क्लब केअध्यक्ष सचिव तथा कोषाध्यक्ष को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि रीना धूपिया, अनिल नाहर, अनिल झा, सुमेर जैन, नितिन मांगलिक, विकास गंगवाल तथा निशा चांडक उपस्थित रही। शपथ ग्रहण समारोह लायंस क्लब ग्वालियर सिटी के आतिथ्य में किया गया।
 साथ ही प्रवर्तन पीएसटी कैबिनेट स्कूलिंग कार्यक्रम डिस्टिक्ट के पदाधिकारी तथा क्लब अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम लायंस क्लब ग्वालियर दिशा के आतिथ्य में अध्यक्ष मुकेश बरौनिया एवं लायंस क्लब डबरा सिटी के अध्यक्ष की टीम के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक अनिल नाहर, नितिन मांगलिक, अनिल झा ने क्लब पदाधिकारीको उनके दायित्व एवं जिम्मेदारियां के लिए प्रशिक्षण दिया।