केआरजी महाविद्यालय इकाई का पांचवा छात्र सम्मेलन संपन्न

Aug 25 2025

ग्वालियर। छात्र संगठन एआईडीएसओ की केआरजी महाविद्यालय इकाई का पांचवा छात्र सम्मेलन 25 अगस्त को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को याद करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कृष्णा शर्मा ने किया। सम्मेलन के अध्यक्षता समरीन खान और पूर्व कॉलेज उपाध्यक्ष स्वाति भटनागर ने की।
कार्यक्रम में कॉलेज इकाई सचिव श्वेता मौर्य ने एआईडीएसआ द्वारा चलाए गए सफल आंदोलन की संक्षिप्त रिपोर्ट रखी तथा 2 प्रस्ताव भी रखे गए। जिसमें मुख्य प्रस्ताव के रूप में एनईपी 2020 के कारण कॉलेज स्तर पर होने वाली विभिन्न समस्याओं को रखा। जिस पर अन्य छात्राओं ने भी अपनी बात रखी।
कार्यक्रम की मुख्य वक्त एआईडीएसआ की राज्य सचिव मंडल सदस्य शिवांगी सिसोदिया ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा के निजीकरण व्यापरीकरण और सांप्रदायिकारण को बढ़ावा दे रही है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्रों के चरित्र से नीति नैतिकता को शून्य कर देने का काम कर रही है। इस गिरती नीति नैतिकता के दौर में महिलाओं बच्चियों पर बढ़ रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे लेकिन उसके लिए भी सरकार को जो कारगर कदम उठाने चाहिए, वह भी अब केवल कोरी कल्पना बनकर रह गया है। अपराध के कारकों को जहां कम करना चाहिए, उन्हें और बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके खिलाफ आंदोलन की जरूरत को समझाते हुए उन्होंने छात्रों से आंदोलन संगठित करने की अपील की। एआईडीएसओ के मंच से आम छात्रों ने सरकार की इन नीतियों का विरोध किया और आंदोलन को अविराम जारी करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय स्तर पर आंदोलन संचालित करने के लिए अध्यक्ष स्मरण खान, उपाध्यक्ष भावना लिखार, सचिव श्वेता मौर्य सहित 6 सदस्य सचिव मंडल, 12 सदस्यीय कार्यकारिणी और कुल 29 सदस्यीय परिषद का गठन किया गया। महाविद्यालय में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की स्थाई भर्ती, परीक्षा परिणामों में बढ़ती धांधली पर रोक लगाने सहित, छात्रों की सुरक्षा की मांग व शिक्षण संस्थानों के पास से शराब व नशे की दुकानें बंद करने ओर 94000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान को आगे बढ़ाने के लिए आंदोलन संगठित करने के संकल्प के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।