श्रद्धा सद्भावना प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं गणेश महोत्सव-जितेंद्र नगाइच

Aug 25 2025
भितरवार। गणेश महोत्सव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अपनी लोग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। सात-आठ दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान श्रद्धा सद्भावना प्रेम और भाईचारा दिखाई दे। यह बात एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने शांति समिति की बैठक में कही। सोमवार को पुरानी नगर परिषद के एक भवन ने आगामी त्यौहार गणेश महोत्सव,मोर छट और डोल ग्यारस को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने की।
तहसीलदार धीरज परिहार, थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौर, सीएमओ रीता कैलशिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष मन्नू यादव के विशेष आतिथ्य में शुरू हुई बैठक में एसडीओपी श्री नगाइच ने उपस्थित शांति समिति में शामिल पार्षद और नगर के गणमान्य लोगों से आने वाले त्योहारों को लेकर आवश्यक सुझाव मांगे। और नगर में गणेशोत्सव में लगने बाली झांकियों की जानकारी लेकर उनकी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबध में चर्चा की। साथ ही गणेश विसर्जन और हरसी, धूमेश्वर धाम पर आयोजित होने वाले मोर छट मेला को लेकर एसडीओपी ने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
वहीं बैठक में थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौर ने बैठक में उपस्थितजनों से कहा कि त्योहारों में होने वाले कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सभी अपनी सहभागिता निभाएं। वहीं बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष मन्नू यादव ने कहा कि इन त्योहारों को देखते हुए स्थानीय निकाय द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी।
बैठक में पार्षद सुमत प्रकाश जैन,गजब सिंह रावत,जितेंद्र सिंह,धर्मेंद्र अग्रवाल,भाजपा नेता श्रीमती सीमा यादव,श्रीकृष्ण यादव,सुरेश रावत, सत्तार खान,भाजपा मंडल मंत्री आशिफ रियाज,पिंटू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
पार्षद बोले खुलेआम बिक रही है स्मैक
आगामी त्योहारों को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में पार्षद जितेंद्र सिंह ने स्मैक के कारोबार में पुलिस के लिप्त होने की बात कहकर सनसनी फैला दी। पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के संरक्षण में नगर के विभिन्न वार्डों में खुलेआम स्मैक,गांजा बिक रहा है। पुलिस नशे का अवैध कारोबार करने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती। पार्षद श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि खुलेआम स्मैक के विक्रय होने पर कई बार पुलिस को अवगत कराया गया। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे ऐसा प्रतीत होता है। कि पुलिस की मिलीभगत से नशे का अवैध कारोबार फल फूल रहा है।
ऐसी बात सुन पुलिस अधिकारियों ने पार्षद को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है। कि भितरवार क्षेत्र में स्मैक के नशे से पिछले दिनों कुछ युवाओं की मौत हो चुकी है। नगर एवं गांवों में संचालित नशे के कारोबार से युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर बर्बाद हो रही है। नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए अन्य जनप्रतिनिधि भी आवाज उठा चुके हैं।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -