महिलाओं ने बधाई गीतों के साथ मनाया नंद उत्सव

Aug 25 2025

ग्वालियर। भाऊ का बाजार में स्थित गंगा मंदिर में महिला मंडल के द्वारा नंद उत्सव मनाया। नंद उत्सव में श्रीकृष्ण का झूल सज्जा और मंदिर को फूलों बेलून से सज्जावट की गई। इस अवसर पर श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर भजनों पर महिलाओं ने नृत्य के साथ फूलों की बरसात भी की गईं।
नंद उत्सव में महिलाओं ने भक्ति भाव के साथ कृष्णा जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया। महिलाओं ने ढोलक थाप पर भजन नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, स्वागतम स्वागतम कन्हैया आपका स्वागतम, आज मेरे कृष्ण घर आए हैं, कोई काजल लाओ काला टीका लगाओ रे नजर उतारो रे आदि मनभावन भजनों के मध्य से नृत्य और भक्ति भाव से कीर्तन सत्संग एवं फूलों की बरसात की गई। भगवान श्रीकृष्ण को कई प्रकार के मिठाई, फल, चाकलेट, बिकुट, माखन, मिश्री आदि चीजों का भोग लगा कर सभी बहनों ने कान्हा का जन्म उत्सव और नंद उत्सव बड़े आनंद पूर्वक सामूहिक आरती उतारी के समापन किया। 
इस पर अवसर पर मनोरमा शर्मा, मीनू शर्मा, नीलम अग्रवाल, उमा माहेश्वरी, ज्योति सवारियां, रेखा दीक्षित, आशा गुप्ता, शैलजा पाण्डे, विजयलक्ष्मी गुप्ता, लक्ष्मी शिवहरे, चित्र गुप्ता, डॉली शिवहरे, मोहिनी शिवहरे आदि उपस्थित रहीं।