शताब्दीपुरम दंदरौआ धाम मंदिर पर पितृपक्ष में होगी भागवत कथा 8 सितम्बर से

Aug 24 2025

ग्वालियर। शताब्दीपुरम स्थित दंदरौआ धाम मंदिर पर वी केयर एनजीओ द्वारा पितरों की शांति के लिए पितृपक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए दंदरौआ धाम के महामंडलेश्वर रामदास महाराज के सानिध्य में रविवार को भूमि पूजन किया गया। कथा 8 सितम्बर को भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ होगी। कथा परीक्षित साधना राजीव कोठारी होंगे। कथा के दौरान नौ सितम्बर से चौदह सितम्बर तक सुबह दस बजे से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें अपोलो रतन ज्योति बिरला सहित अनेक ख्याति नाम चिकित्सक सेवाएं देंगे।
दंदरौआ महाराज ने कहा कि भगवान की कथा का श्रवण अनेक जन्मों के पुण्य से मिलता है श्रीमद् भागवत कथा भगवान श्री कृष्णा और रामायण भगवान श्री राम का साक्षात स्वरूप है। कथा का श्रवण देवताओं को भी दुर्लभ है इसलिए कथा का सौभाग्य मिलने पर इसका श्रवण अवश्य करना चाहिए।
 शताब्दीपुरम दंदरौआ धाम मंदिर में रुके पड़े महालक्ष्मी मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि असुरों के विभिन्न के कारण उसे समय मंदिर का निर्माण नहीं हो सका। उनके को प्रभाव का वेग इतना अधिक था कि उससे हमारी भी हिम्मत टूटी लेकिन हम हनुमान जी महाराज से प्रार्थना करते हैं कि यह हमारे भीतर फिर वही फिर उसी ऊर्जा का संचार करें और देवी कृपा से दंदरौआ धाम में महालक्ष्मी का भाव मंदिर निर्माण हो सके।
इस अवसर पर  साधना राजीव कोठारी, जीडी नागाइच, एसएन शुक्ला, भास्कर शर्मा, संदीप रावत, आराधना दुबे, गौरव कुमार सागर, मीना चौरसिया, एचबी करोठिया इत्यादि लोग मौजूद थे।