दामाद की पीट-पीटकर हत्या, लडक़ा-लडक़ी ने घर से भाग कर की थी शादी

Aug 24 2025

ग्वालियर। ससुरालवालों की पिटाई से घायल युवक की 6 दिन बाद रविवार को मौत हो गई। घटना 19 अगस्त की है। भितरवार के ग्राम हरसी निवासी ओमप्रकाश बाथम पिता पुत्र देवीला ने छह महीने पहले शिवानी झा से कोर्ट मैरिज की थी। वह डबरा में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था।
ओमप्रकाश पत्नी शिवानी के साथ अपने माता-पिता से मिलने आया था। जब इस बात का पता उसके ससुराल पक्ष के लोगों को चला तो वे ओमप्रकाश के घर पहुंचे और लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई ओमप्रकाश की पत्नी भी हमले में घायल हुई थी। परिजनों ने घायल को ग्वालियर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। छह दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद ओमप्रकाश की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई।
पुलिस ने ओमप्रकाश की पत्नी शिवानी की शिकायत पर उस समय चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया। आरोपियों में द्वारिका प्रसाद झा, राजू झा, उमा ओझा और संदीप शर्मा शामिल हैं। थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने बताया है कि मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया था वहीं रविवार को ओमप्रकाश बाथम की इलाज के दौरान ग्वालियर जिला अस्पताल में मौत हो गई है। आरोपियों पर हत्या का मुकदमा कायम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बतादें कि ओमप्रकाश और शिवानी साल 2023 घर से भाग गए थे। उस समय मामला पुलिस तक पहुंचा था। पुलिस ने लडक़ी को बरामद भी किया था। लडक़ी ने लडक़े के साथ रहने की बात कहने पर उसे ओमप्रकाश के सुपुर्द कर दिया था। दोनों लिव इन में रहने लगे। इस दौरान दोनों कभी मंगरौनी कभी नरवर तो कभी उत्तर प्रदेश में रहे। 
जनवरी 2025 में दोनों कोर्ट मैरिज की। इसके बाद वे डबरा में रहने लगे। रक्षाबंधन पर भी दोनों गांव आए थे। तब भी परिवार वालों ने मारपीट की थी। दोनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी।
लडक़ा बाथम और लडक़ी झा जाति की होने के चलते लडक़ी के परिजन इस प्रेम विवाह के खिलाफ थे। मामले में गांव में पंचायत भी हुई थी। उस समय लडक़ी के पिता द्वारका प्रसाद झा ने कहा था कि लडक़ा किसी भी हाल में गांव नहीं आना चाहिए। उस पर 51000 का जुर्माना भी लगाया गया था, साथ में यह भी कहा गया था कि कोई उससे बातचीत नहीं करेगा।