बकरी चोर गैंग के तीन सदस्य पकड़े, 16 बकरियां बरामद

Aug 24 2025

ग्वालियर। डबरा पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी ईको जैसी कारों का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से 16 चोरी की बकरियां बरामद की हैं।
गत 16 सितंबर को डबरा के सिमरिया ताल गांव में 3-4 नकाबपोश बदमाशों ने कुंदन बघेल को रात में रस्सी से बांधकर उनकी बकरियां चुरा ली थीं। बदमाश बकरियों को लोडिंग गाड़ी में भरकर फरार हो गए थे। कुंदन ने ग्रामीणों को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को खबर की।
डबरा एसडीओपी सौरभ कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने डबरा-ग्वालियर हाईवे और पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें बकरियों से भरी गाड़ी दिखाई दी। मुखबिर से सूचना मिली कि आंतरी क्षेत्र में बकरी चोर गैंग के कुछ सदस्य देखे गए हैं।
एसडीओपी सौरभ कुमार ने खुद टीम का नेतृत्व करते हुए आंतरी में दबिश दी। इस कार्रवाई में तीन आरोपी पकड़े गए। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह गैंग डबरा देहात के अलावा करहिया, आंतरी और ग्वालियर में भी बकरियां चोरी करता था। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
इस मामले में एसडीओपी सौरभ कुमार का कहना है कि सिमरिया ताल गांव से बकरियां चोरी गई थी। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरो के आधार पर लुटेरो तक पहुंचे। कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया है। कुछ बकरियां भी मिली है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।