मिट्टी की प्रतिमाएँ पर्यावरण के अनुकूल होती हैं और जल प्रदूषण से बचाती हैं-नरोत्तम भार्गव

Aug 24 2025
ग्वालियर। माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के तहत चयनित प्रतिभागियों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण मप्र जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीडीए के नरोत्तम भार्गव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक सुशील बरुआ ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महिला बाल विकास अधिकारी दीपिका रावत एवं जिला समन्वयक धर्मेंद्र दीक्षित एवं समाजसेवी हरिओम गौतम उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक बेताल केन एवं रविकांत ने उपस्थित लोगों को घर पर ही शुद्ध मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने के तरीके सिखाए।
मुख्य अतिथि नरोत्तम भार्गव ने प्रशिक्षण में बताया गया कि मिट्टी की प्रतिमाएँ पर्यावरण के अनुकूल होती हैं और जल प्रदूषण से बचाती हैं। साथ ही, इस पहल से परंपरा और संस्कृति का संरक्षण भी होता है। सुशील बरुआ ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ा सकते हैं और जल स्रोतों की स्वच्छता बनाए रख सकते हैं।
श्रीमती दीपिका रावत ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा किने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाओं के स्थान पर मिट्टी की प्रतिमाओं को प्रोत्साहन देना है। धर्मेंद्र दीक्षित ने बताया कि इस अभियान के तहत 10 लाख मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का निर्माण और स्थापना का लक्ष्य है, जिससे 25 लाख लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
रमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष हरिओम गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि स्थानीय कला को भी बढ़ावा देने में मदद करेगा। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक विनोद शर्मा ने तथा उपस्थित लोगों का आभार श्रीमती प्रीति वाजपेयी ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -