विधायक डॉ सिकरवार ने दूसरे दिन भी सिंधिया नगर में सफाई अभियान चलाया

Aug 24 2025

ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 60 के सिंधिया नगर सरकारी मल्टी में लगातार दूसरे दिन विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में सफाई अभियान जारी रखा गया। सफाई कार्य के साथ खराब पडी सडक़ों को साफ कराकर पेच रिपेयरिंग कार्य भी किया गया।
दूसरे दिन भी विधायक डॉ. सिकरवार के साथ क्षेत्रीय पार्षद केदार बरहादिया, निगम अधिकारी, कर्मचारी, जेसीबी, टेक्टर, सीवर सफाई मशीन, विद्युत कर्मचारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सिंधिया नगर की सरकारी मल्टी में एकत्रित हुये और सफाई कार्य शुरू किया गया। इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट भी सही कराई गई।