शिविर के दूसरे दिन 51 यूनिट हुआ रक्तदान

Aug 24 2025
ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ग्वालियर के प्रभु उपहार भवन माधौगंज केंद्र पर रक्तदान शिविर के दूसरे दिन 51 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। इस अवसर पर डॉ आमोद गुप्ता, विकास जैन, अमित जैन, बीके प्रहलाद सहित आधा सैकड़ा लोगों नें ब्लड डोनेट किया।
कार्यक्रम में मोहन लाल अरोरा, डॉ एसपी बत्रा, डॉ श्रीराम सविता, जान्हवी रोहिरा, नरेंद्र रोहिरा, गजेंद्र अरोरा, रेडक्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक से डॉ एस डी शर्मा, शराफत हुसैन, ब्रह्माकुमारीज केंद्र प्रमुख बीके आदर्श दीदी, कार्यक्रम संयोजक बीके प्रहलाद भाई उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में बीके आदर्श दीदी नें दादी प्रकाशमणि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दादी जी 12 वर्ष की उम्र में संस्थान से जुड़ी और पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया। जिसमें 38 वर्षो तक ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रसाशिका रहीं। जिन्होंने पिछले दो दिनों में रक्तदान किया उनके लिए बहुत दुआएं, धन्यवाद और जो कल रक्तदान करने आने वाले है उनको भी बहुत शुभकामनायें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहन लाल अरोरा, डॉ एसडी शर्मा, नरेंद्र रोहिरा, गजेंद्र अरोरा, जान्हवी रोहिरा, डॉ श्रीराम सविता एवं सराफत हुसैन नें भी अपनी शुभकामनायें रखीं। कार्यक्रम का संचालन बीके प्रहलाद भाई नें किया। तथा शिविर के अंत में जानकारी देते हुए बताया कि आज कुल 51 यूनिट रक्तदान हुआ। लोगों में रक्तदान करने का अच्छा उमंग उत्साह दिख रहा है पिछले दो दिनों में 153 लोगों नें ग्वालियर में रक्तदान किया उनमे से अधिकतर पहली बार रक्तदान करने वाले शामिल है।
इस अवसर पर नवल किशोर शुक्ला, अवध राठौर, मनोज गुर्जर, सुरेन्द्र कुशवाह, अनिल शर्मा, रिक्की रजक, अमन कुशवाह, ज्योति, जीतू, पंकज, पवन, सुरभि, रोशनी, शिवांश, ध्रुव, राजश्री, डॉ रिचा, विजेंद्र आदि उपस्थित थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -