जागरूकता वार्ता एवं कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन

Aug 24 2025
ग्वालियर। अग्रसेन महाराज चैरिटेबल महिला मंडल ग्वालियर द्वारा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के सहयोग से एक जागरूकता वार्ता एवं कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रसेन महाराज की पूजन-अर्चना के साथ हुआ। तत्पश्चात् सभी अतिथियों का सम्मान कर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ग्वालियर के निदेशक डॉ. बीआर श्रीवास्तव ने महिला मंडल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपकी यह पहल महिला स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। आप समय-समय पर हमारे बाल चिकित्सा वार्ड में भी आएँ, जहाँ आपके स्नेहपूर्ण सहयोग से बच्चों को घर जैसा माहौल मिलेगा।
इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं गायनो-ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मोनिका देवन ने महिला जनसंख्या में स्क्रीनिंग एवं टीकाकरण का महत्व विषय पर विस्तृत वार्ता प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि समय पर जांच एवं रोकथाम से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव संभव है। शिविर में कुल 60 महिलाओं की परामर्श एवं जांच की गई, जिसमें पैप स्मीयर एवं मैमोग्राफी जैसी महत्वपूर्ण स्क्रीनिंग सेवाएँ प्रदान की गईं।
इस अवसर पर अग्रसेन महाराज चैरिटेबल महिला मंडल से श्रीमती हेमा अग्रवाल, श्रीमती कल्पना जैन, डॉ. कुसुम अग्रवाल, डॉ. कुसुम सिंघल, डॉ. अनुपमा मित्तल, डॉ. रश्मि अग्रवाल, सीए मोना सिंघल, अधिवक्ता सुश्री गुंजन सिंघल, श्रीमती नीरू सांघवी एवं श्रीमती सुषमा अग्रवाल साथ ही कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट से डॉ. रजनी अग्रवाल, डॉ. मोनिका देवन, डॉ. गुंजन श्रीवास्तव, सुश्री सुप्रिया गर्ग, डॉ. संतोष कुमार उपस्थित रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -