माटी गणेश के सृजन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन

Aug 23 2025

ग्वालियर। प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण की संकल्पना पर केंद्रित माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के तारतम्य में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में माटी गणेश के सृजन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  प्रोफेसर के रत्नम थे, जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर हरीश अग्रवाल ने की।
कार्यक्रम में 15 समूह ने 15 माटी के गणेश निर्मित किया। महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट होने पर  प्रोफेसर के.रत्नम ने कहा कि इस महाविद्यालय की माटी से बड़े-बड़े कलाकार राजनीतिक, प्रशासनिक अधिकारी, वक्ता ने अपना जीवन जिया है, और आप इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं आज मेरा मन आनंदित है आप आगे बड़े यही मेरी बड़े यही मेरी शुभकामनाएं है।
प्राचार्य प्रोफेसर हरीश अग्रवाल ने पर्यावरण से जोड़ते हुए कार्यक्रम का सफल बताया राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर कुसुम भदौरिया ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रोफेसर विभा दूरवार, प्रोफ़ेसर दीपक कुमार शर्मा, प्रोफेसर अनीता मेवाफरोश, प्रोफेसर ज्योत्सना राजपूत एवं डॉक्टर कुसुम चौधरी मौजूद रही।