मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के गौरव गौड़ अध्यक्ष, प्रतापसिंह महासचिव बने

Aug 23 2025


कैलारस। मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक विश्रामगृह कैलारस पर संगठन के प्रदेश महासचिव श्याममोहन डंडोतिया के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष रामगोपाल बंसल के मुख्यातिथ्य में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सबलगढ़ जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र गौड़ ने की। बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार गौरव गौड़ को कैलारस ब्लॉक इकाई का अध्यक्ष व प्रतापसिंह को महासचिव निर्वाचित किया गया। बैठक में सबलगढ़ के पत्रकार राजेश माथुर, पूरन मुदगल, गौरव गोयनर सहित कैलारस के  मनोजकुमार शर्मा, सुनील मौर्य, राजेन्द्र धाकड़ आदि मौजूद रहे।