ठेले वाले ने छात्रा की स्कूटी में मारी टक्कर,क्रॉस में हुई एफआईआर

Aug 23 2025

ग्वालियर। बिरयानी के ठेले वाले ने छात्रा की गाड़ी में टक्कर मार दी। छात्रा ने नाराजगी जताई तो ठेले वाले ने उसे गालियां दीं। जब छात्रा ने घर पहुंचकर भाईयों को इस विवाद के बारे में बताया तो वह ठेले वाले से बात करने पहुंचे। यहां दोनों के बीच विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही लोगों ने अपने लोग बुलाकर एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। दोनों पक्षों ने थाना पहुंचकर एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्ष पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है। 
ग्वालियर थाना क्षेत्र की जगनापुरा निवासी छात्रा सिमरन खान सुबह कोचिंग से पढक़र अपने दोस्त को घर छोडऩे जा रही थी। बिरयानी का ठेला लगाने वाले बल्लू खान ने घासमंडी के पास उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। छात्रा ने नाराजगी जताई तो बल्लू खान ने उसे गालियां दीं। छात्रा घर पहुंची और भाईयों को सारी बात बताई। भाई बल्लू खान से मिलने गए, उन्हें आता देख बल्लू खान ने अपने भाईयों को बुला लिया और बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में तनातनी हो गई।
इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। वहां मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू दी है।