स्मार्ट मीटर के विरोध में रैली निकालकर बिजली कंपनी के अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Aug 23 2025
ग्वालियर। बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन ने बिजली के दाम बढ़ाने वाले स्मार्ट मीटर के विरोध में फूलबाग से बिजली घर तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और बिजली कंपनी के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन की राज्य सचिव रचना अग्रवाल ने बिजली के दाम बढ़ाने वाली स्मार्ट मीटर का तीव्र विरोध करते हुए कहा, मप्र में लोगों की आर्थिक स्थिति पर कैग की रिपोर्ट अनुसार यहां 37 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे जी रहे हैं। बेरोजगारी की स्थिति भयावह है जिस प्रदेश में लोग 2 जून की रोटी तक जुगाड़ नहीं पा रहे हैं। उस प्रदेश में सरकार द्वारा बिजली अध्यादेश संशोधन 2022 पेश किया गया है जो की बिजली के क्षेत्र में निजी कंपनियों को प्रवेश करने का अनुमति प्रदान करता है।
बिजली एक अति आवश्यक सेवा क्षेत्र है इसमें निजी कंपनियों को मुनाफा बटोरने के लिए छूट नहीं मिलना चाहिए। संगठन के जिला सचिव रुपेश जैन ने कहा, प्रदेश के जिस भी शहर में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है हर जगह से बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि की खबर मिली है। सभी जगह उपभोक्ता स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे हैं, ऐसे में ग्वालियर में भी स्मार्ट मीटर लगने पर बिजली बहुत महंगी हो जाएगी, मीटर रीडर भी बेरोजगार हो जाएंगे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -