हीरामन भुमिया मेला में सर्पदंश, विषबेल और कंठमाल पीडि़तों के बंध कटे

Aug 23 2025

ग्वालियर। श्री श्री 1008 हीरामन भुमिया बाबा का 26वां वार्षिक मेला समारोह सत्यनारायण की टेकरी घोसीपुर ग्वालियर पर संपन्न हुआ। इस मेला समारोह में सर्पदंष, बिषबैल और कंठमाल से पीडितों के बंध कांटे गए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वहीं गत दिवस प्रारंभ हुई अखंड के समापन पर हवन पूजन और कन्या भोज का आयोजन हुआ। मेले में दूरदराज से पीडि़त लोग मंदिर पहुंचे। लोगों ने हीरामन भुमिया मंदिर की परिक्रमा लगाई, इसके बाद मंदिर के महंत अर्जुन प्रजापति भगतजी द्वारा झाड़ा देकर बंध कांटे गए।
इस अवसर पर घनश्याम पिरोनिया मेला प्रभारी जवाहर प्रजापति, विनोद शर्मा, बिरजू शिवहरे, अमित जैन, अखिल राजौरिया, अनिल जोशी, रामनरेश राठौर, रामेश्वर भगतजी, ओमप्रकाश प्रजापति भारत शाक्य, होतम सिंह प्रजापति, रामलखन वर्मा, बालमुकुंद प्रजापति, बलवंत प्रजापति, दौलतराम प्रजापति, जगन प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति, दिलीप प्रजापति, गोपाल प्रजापति, जितेन्द्र प्रजापति, करन कुशवाह, सीताराम बाथम, नारायण प्रजापति शामिल हुए।