सिंधिया नगर में चलाया सफाई अभियान, सीवर लाइनें कराईं साफ

Aug 23 2025

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सिंधिया नगर सरकारी मल्टी में विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। पहले जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर सफाई अभियान चलाया और सीवर लाइनों को मशीन द्वारा सक्रि कराया। सिंधिया नगर के आस-पास पड़ी खाली भूमि पर कई महीनों से कचरा डाला जा रहा है, विधायक ने खड़े होकर कचरे के ढेर हटवाए। 
इस मौके पर विधायक डॉ. सिकरवार के साथ क्षेत्रीय पार्षद केदार बरहादिया,  वैभव श्रीवास्तव, भीष्म पमनानी, तनुजा वर्मा, अनूप शिवहरे, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, राकेश कुशवाह, मनोज पाल आदि मौजूद रहे।