अग्रसेन मेला 27 एवं 28 सितंबर को, संयोजक बनाए

Aug 23 2025

ग्वालियर। अग्रवाल महासभा की ओर से अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत दो दिवसीय अग्रसेन मेला का आयोजन 27 एवं 28 सितंबर को रखा गया है। यह निर्णय महासभा की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया, जिसमें संयोजकों की घोषणा की गई। 
नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 65 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई। मेला संयोजक शैलेश जैन, जगदीश मित्तल, मनोज अग्रवाल बाबा, गोकुल बंसल, आशीष जैन एवं ज्योति गुप्ता को बनाया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए सभी कार्यकारिणी सदस्यों से 5100 रुपए की सहायता राशि एकत्रित करने का प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक में महामंत्री रवि कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष जेसी गोयल, पूर्व अध्यक्ष विष्णु जैन, हरीबाबू गोयल, अशोक गोयल, राजकुमार गर्ग, विजय गर्ग, दीपक अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल, दीपक जैन, अशोक जैन, राजेश ऐरन, मोहन गर्ग, अजय सिंघल, मयूर गर्ग, वसंत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।