रक्तदान मानवता की बहुत बड़ी सेवा- महापौर डॉ शोभा सिकरवार

Aug 22 2025
ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रभु उपहार भवन माधौगंज केंद्र पर शुक्रवार को तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारम्भ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि महापौर डॉ शोभा सिंह सिकरवार, विशिष्ट अतिथि पार्षद अनिल सांखला, चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश सिंह बघेल, ब्रह्माकुमारीज केंद्र प्रमुख बीके आदर्श दीदी, एनसीसी अधिकारी गजेंद्र जैन, ब्रह्माकुमारीज कार्यक्रम संयोजक बीके प्रहलाद भाई मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बीके आदर्श दीदी नें विशाल रक्तदान अभियान 2025 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्तदान अभियान संस्थान क़ी पूर्व मुख्य प्रसाशिका दादी प्रकशमणि जी कि 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे देश में एक साथ किया गया है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है इससे बड़ा कोई दान नहीं। आज हम देखते है कि कई जरुरत मंद लोगों को समय पर रक्त न मिलने से वह अपनी जान गवाँ देते है। रक्तदान एक बहुत बड़ी सेवा है ब्राह्मकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग नें पूरे देश में एक लाख यूनिट ब्लड डोनेट करने का लक्ष्य रखा है।
कार्यक्रम में महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने कहा कि एक व्यक्ति जब रक्तदान करता है तो वह किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान देता है। जब हमारे अंदर इंसानियत होती है तभी हम एक दूसरे की सेवा कर सकते है। आज ब्रह्माकुमारीज के द्वारा दादी प्रकाशमणि जी की पुण्य स्मृति दिवस पर जो रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। यह मानवता की सेवा में बहुत बड़ा उदाहरण है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान हर तरह की सामाजिक सेवा में आगे रहती है। हम लोग भी जब संस्था में आते एक अलग ही सुकून और शांति की अनुभूति होती है। इस तरह के संस्थान समाज मे सकारात्मकता बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। आज इस रक्तदान शिविर के अवसर पर मुझे यहाँ आने का मौका मिला मैं सभी को इस पुनीत आयोजन की सफलता हेतु बधाई और शुभकामनाएं देती हूँ।
बीके प्रहलाद भाई नें बताया कि आज कुल 102 यूनिट ब्लड डोनेट संस्था के द्वारा किया गया। जिसमें माधौगंज प्रभु उपहार भवन में 75 यूनिट ब्लड तथा मुरार केंद्र पर 27 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। उन्होंने आगे कहा कि 23 और 24 अगस्त को भी माधौगंज केंद्र पर रक्तदान शिविर रहेगा। जो भी रक्तदाता रक्तदान करना चाहें वह वहां आकर कर सकते है। इस अवसर पर गजेंद्र जैन नें भी अपनी शुभकामना रखी। पार्षद अनिल सांखला और डॉ राकेश सिंह बघेल ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर गायत्री बहन, पवन, नरेश, जीतू, सुरभि, रोशनी, पंकज, राजश्री गुप्ता, डॉ ऋचा गुप्ता, नीरजा गुप्ता, शिवांश, विजेंद्र, कृष्णा, ध्रुव आदि उपस्थित थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -