रागायन की विशिष्ट संगीत सभा 24 अगस्त को

Aug 22 2025

ग्वालियर। सांगीतिक संस्था रागायन की विशिष्ट संगीत सभा 24 अगस्त रविवार को शाम 6 बजे से लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित गंगादास की बड़ी शाला में होगी। इसमें ग्वालियर के अलावा जबलपुर से आए मेहमान कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। मुख्य अतिथि भारतीय यात्रा एवं पर्यटन संस्थान के निदेशक डॉ. आलोक शर्मा होंगे, अध्यक्षता रागायन के अध्यक्ष स्वामी रामसेवकदास करेंगे। सभा का शुभारंभ ग्वालियर की डॉ. रूपाली गोखले के गायन से होगा। उनके पश्चात वाराणसी के हर्षित उपाध्याय एकल हारमोनियम (संवादिनी) वादन प्रस्तुत करेंगे। सभा का समापन जबलपुर की डॉ. अरुणा परांजपे के खयाल गायन से होगा।