जूता फैक्ट्री में लगी आग लगने से लाखों का माल जला

Aug 22 2025
ग्वालियर। पिंटू पार्क इंडस्ट्रियल एरिया में गत देर रात जूता फैक्ट्री में आग लग गई, जिसे बुझाने में 25 फायर ब्रिगेड लगानी पड़ीं। जिन्हें आग पर काबू पाने में 3 घंटे लगे। आग रात करीब 2 बजे लगी और फैक्ट्री में रखे रबड़, फॉम और केमिकल की वजह से आग ने कुछ ही मिनट में विकराल रूप ले लिया, आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
पिंटू पार्क इंडस्ट्रियल एरिया में कैलाश सायवनी की जूता बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में काफी माल भरा था। रात में फैक्ट्री के चौकीदार ने धुआं और लपटें उठती देख तुरंत फैक्ट्री के मालिक को सूचना दी। साथ ही पुलिस और दमकल को भी फोन किया। नगर निगम सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में तैनात फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाना शुरू कर दिया। सुबह करीब 5 बजे आग शांत हुई।
आग की भयावहता को देखते हुए डीडी नगर, मुरार, आनंद नगर, गुड़ा-गुड़ी नाका और फायर ब्रिगेड हेडक्वार्टर सहित करीब 25 गाडिय़ां दौड़ाई गईं। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड ने लगातार पानी फेंककर आग पर काबू पाया। रात में फैक्ट्री में काम नहीं चल रहा था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -