एसोसिएशन ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Aug 22 2025

ग्वालियर। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी ने 13वीं सेंटर लेवल अबेकस मैथ्स कॉम्पिटिशन 2025 का पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह दीनदयाल मॉल में किया। कार्यक्रम में विजेता, उपविजेता रहे 39 बच्चों को जूनियर और सीनियर कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया। जिसमें ओवरऑल चैंपियन 10 बच्चे, ग्रुप चैंपियन 10 बच्चे, विनर फस्र्ट के लिए 10 बच्चे, विनर सेकंड के लिए 9 बच्चे सम्मानित हुए। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंदरगंज थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने कहा, बच्चों को उनकी प्रतिभा के लिए समय- समय पर सम्मानित करना चाहिए, इससे उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहन मिलता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अनीता गुर्जर, डॉ शिखा क_ल, संजय कठ्ठल उपस्थित रहे।