नवोत्थान शपथ ग्रहण समारोह 23 व 24 को

Aug 22 2025
ग्वालियर। लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-1 की और से दो दिन शहर में आयोजन होने जा रहे हैं। इसमें पूरे प्रांत से कैबिनेट टीम, आरसी, जेडसी, क्लबों के पीएसटी शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 23 अगस्त को होटल आदित्याज में पीडीजी की बैठक के साथ होगी। दोपहर दो बजे होटल आदित्याज में कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें कैबिनेट टीम, आरसी और जेडसी वर्ष भर होने वाले कार्यों पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी प्रांतपाल सुधीर वाजपेयी ने मीडिया को दी। पीआरओ जुबैर रहमान ने बताया कि शाम छह बजे ग्रांड कैसल में शपथ ग्रहण होगा, जिसमें आरसी, जेडसी और कैबिनेट टीम शपथ लेगी। अतिथि के रूप में अहमदाबाद से प्रवीण छाजेड़ एवं विशिष्ट अतिथि रीना धूपिया मौजूद रहेंगी।
पीएसटी ट्रेनिंग 24 को होगी लायंस सिटी के अध्यक्ष अमित नथानी ने बताया कि 24 अगस्त को सुबह 11 बजे होटल आदित्याज में पीएसटी व कैबिनेट स्कूलिंग होगी, जिसमें प्रांत के सभी क्लब के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष भाग लेंगे। कैबिनेट मीटिंग को होस्ट लायंस सेंट्रल के अध्यक्ष संजय नीखरा और शपथ ग्रहण को होस्ट लायंस सिटी के अध्यक्ष अमित नथानी करेंगे। पीएसटी ट्रेनिंग हो लायंस क्लब दिशा होस्ट कर रहा है। इस अवसर पर रामकिशन सिंघल, सलिल गुप्ता, आशुतोष द्विवेदी, रजनीश नीखरा, ज्योति अग्रवाल, राज शिवहरे मौजूद रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -