7 सितंबर को जन उत्थान न्यास करेगा 2100 शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान

Aug 21 2025

ग्वालियर। शहर की सामाजिक संस्था जन उत्थान न्यास के तत्वाधान् में आगामी 7 सितम्बर को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागर में सायं 4 बजे आयोजित किया जायेगा। इस सम्मान समारोह में करीब 2100 शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान किया जायेगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ललितपुर कॉलोनी स्थित विधायक कार्यालय पर एक बृहद बैठक हुई, जिसमें विस्तार से चर्चा की गई। यह जानकारी न्यास के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने दी।
ललितपुर कॉलोनी स्थित जन उत्थान कार्यालय पर न्यास के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में शिक्षक/शिक्षिकाओं के सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से संजय कठठ्ल, न्यास के कोषाध्यक्ष अवध सिंह धाकरे, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, न्यास के संयुक्त सचिव अवधेश कौरव, केपी सिंह भदौरिया, कमल किशोर पाठक, विनोद जैन, नीरज राठौर, पार्षद सुरेन्द्र साहू, प्रमोद खरे, अंकित कठठ्ल आदि सदस्यगण मौजूद रहे।