क्षेत्र का विकास एवं प्रगति मेरा लक्ष्य: विधायक डॉ. सिकरवार

Aug 21 2025

ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में बारिश के कारण सडक़ों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे आम राहगीरों की परेशानी का सबब बन गए हैं। जनता की समस्याओं को देखते हुये विधायक डॉ. सतीश सिकरवार नगर निगम अमला और कांग्रेस साथियों के साथ मुरार के सिंहपुर रोड पहुॅचे, और दोनों तरफ की सडक़ों पर डामर से पेंच रिपेयरिंग के साथ सफाई अभियान एमएच चौराहा से बारादरी चौराहा तक चलाया गया। इस कार्य के होने से राहगीरों को राहत मिली है।