लोक मंत्रणा में महापौर ने अफसरों के साथ सुनी लोगों की समस्याएं

Aug 21 2025

ग्वालियर। नगर निगम महापौर ने गुरुवार को अफसरों के साथ लोक मंत्रणा कार्यक्रम किया। जिसमें लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। लोक मंत्रणा कार्यक्रम में महापौर ने शहर की सडक़ों व जलभराव से हो रही परेशानी पर भी अफसरों से चर्चा की। 
गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे नगर निगम महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने अफसरों के साथ निगम दफ्तर में लोक मंत्रणा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सेवा नगर क्षेत्र के आवेदक ने बताया कि उनके क्षेत्र में बारिश के साथ सीदर ओवरफ्लो होने से पानी भर जाता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं गेंडे वाली सडक़ से आए अशोक बाबू केवरे ने बताया कि उनके घर के पास अन्य लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है, जिसके चलते नाली जाम हो चुकी है और उनके घर के सामने भी सामान रख दिया जाता है, जिसकी वह कई बार शिकायत कर चुके है।
वहीं लोकमंत्रणा कार्यक्रम में आए प्रकाश उडक़े ने बताया कि शिंदे की छावनी में अतिक्रमण से वह बेहद परेशान है, पहले ही उक्त सडक़ जर्जर होकर खराब है, ऐसे में यहां सडक़ पर ही सब्जी सहित अन्य ठेले खड़े हो जाते है। जिससे उनके घर के सामने से निकलने की जगह ही नहीं बचती है। इसे लेकर वह पूर्व में भी आवेदन लगा चुके है, लेकिन उनकी अब तक सुनवाई नहीं आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई, जिन पर महापौर ने संबंधित अफसरों को कार्रवाई के लिए कहा।