हीरामन भुमिया मेला22 अगस्त को, सर्पदंष, बिष बैल और कंठमाल से पीडितों के कटेंगे बंध

Aug 21 2025

ग्वालियर । श्री श्री 1008 हीरामन भुमिया बाबा का 26वां वार्षिक मेला समारोह का आयोजन 22 अगस्त को सत्यनारायण की टेकरी घोसीपुर पर होगा। मेला समारोह को लेकर श्री बाबा हीरामन भुमिया स्मृति सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के भगत अर्जुन सिंह प्रजापति की देखरेख में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। 
प्रचार मंत्री दौलतराम प्रजापति ने बताया कि इस मेला में सर्पदंष, बिशवैल और कंठमाल से पीडि़त लोगों के बंध कांटे जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस मेला में सर्पदंष, बिशवैल और कंठमाल से पीडि़त लोग सत्यनारायण की टेकरी स्थित हीरामन भुमिया बाबा की परिक्रमा करने और मंदिर के महंत अर्जुन प्रजापति भगत द्वारा झाड़ा देने से वे इन समस्याओं से होने वाली पीढ़ा से मुक्त हो जाते हैं। इस मेला समारोह में पुरूषों के अलावा महिलाओं सहित 8 साल के छोटे बच्चों के भी बंध कटते हैं।