लघु उद्योग भारती बिरलानगर की मासिक बैठक हुई

Aug 21 2025

ग्वालियर। लघु उद्योग भारती बिरलानगर ईकाई की एक बैठक पुरुषोत्तम कौशिक के कार्यलय मे रखी गई। बैठक में मुख्य आतिथि एमएसएमई जोयंट डायरेक्टर राजीव गुप्ता, अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष सोबरन सिंह तोमर, विशिष्ट आतिथि मध्य भारत प्रान्त संयुक्त महामंत्री निर्मल सिंह चौहान, आदेश बंसल, पुरुषोत्तम कौशिक उपस्थित थे। बैठक का संचालन अभय गर्ग व स्वागत भाषण संजय धवन ने दिया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने उद्योगो मे आ रही परेशानियां बताई जिसका अतिथिगण ने हल बताया, प्रान्त अध्यक्ष ने ईकाई के दायित्व धारियों से भोपाल मे 23-24 अगस्त में होने वाले कार्यक्रम के लिए उद्योग संबंधित सभी विभाग को सह सम्मान आमंत्रित करा। लघु उद्योग के सदस्यों ने कहा सरकार से एमएसएमई उद्योग को सब्सिडी हर हाल मे मिलना चाहिए। कमल गोयल ने इलेक्ट्रिक पावर बिल पर सब्सिडि मिलने का कहा। अभय गर्ग ने सभी को संगठित कर परस्पर सहयोग से सभी के प्रोडक्ट को सेल्स के लिए सहयोग करना चाहिए। अनिल भारद्वाज ने स्वच्छता पर संजय धवन ने आपने आसपास खाली स्थान पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने को कहा।
 बैठक में रवि हरलालका, राजकुमार राय, कमल गोयल, अशोक प्रेमी, एसके सिधीं, पंकज शर्मा, शम्मीम रहमान, प्रदीप दीक्षित, उमाकांत सिंघल, पंकज शर्मा, गोरव सिंघल, गुलाब सिंह प्रजापति, श्यामा प्रसाद, अनिल भारद्वाज, अजय लाल, महेन्द्र गुप्ता, कैलाश बलैचा, महेश धीमान, अशोक राजपाल आदि उपस्थित थे।