रेलवे स्टेशन से महिला के पर्स से 6 लाख के गहने चोरी

Aug 10 2025

ग्वालियर। रक्षाबंधन के पर्व पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक महिला के हैंडपर्स से करीब छह लाख रुपए के सोने के गहने चोरी हो गए। महिला पुलिस जवान की पत्नी है और अपने भाई को राखी बांधने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना प्लेटफॉर्म नंबर-2 की है।
 सागरताल हरिहर नगर निवासी सुरेश कुमार धाकड़ पुलिस विभाग में पदस्थ हैं। उनकी पत्नी सुनरेखा धाकड़ कैलारस जिला मुरैना अपने भाई के घर जा रही थीं। ट्रेन का इंतजार करते वक्त उन्होंने भीड़ देखकर अपने गहने एक हार, चार अंगूठियां और चार चूडिय़ां हैंडपर्स में रख लिए थे।
ट्रेन के आने पर जब वह चढऩे लगीं तो पर्स हल्का महसूस हुआ। शक होने पर उन्होंने उतरकर पर्स चेक किया, जिसमें रखा छोटा पर्स गायब था। उसी में करीब 6 लाख रुपए के गहने अलमारी की चाबी और कुछ जरूरी दस्तावेज थे।
घटना की सूचना उन्होंने तुरंत अपने पति को दी और फिर जीआरपी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर लगे सीसीटीवी कैमरे निर्माण कार्य के चलते काम नहीं कर रहे थे। पुलिस अब स्टेशन के अन्य हिस्सों में लगे कैमरों की मदद से चोर की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी का सुराग जल्द लगाया जाएगा।