हिंडोले में बिठाए महाराजश्री, कराया केसर स्नान

Aug 07 2025

ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद द्वारा मनाए जा रहे पवित्रा महोत्सव के तहत गुरुवार को गिर्राज धर्मशाला दौलतगंज में डिंडोला उत्सव (झूलन वल्लभवर सुखदाई) मनाया गया। इस अवसर केसर स्नान व आरती भी हुई। 
यहां सर्वप्रथम आकर्षक साज सज्जा के साथ डिंडोला की झांकी बनाई, जिसमें कोटा से आए वैष्णवाचार्य शरद कुमार महाराज को बिठाया गया। इसके बाद वैष्णवजन की मंडली ने संगीत के साथ भजन गाए, जिन पर कई श्रद्धालु झूम उठे। महाराज श्री का केसर स्नान कराया गया। आरती की गई, और प्रसादी के साथ इस आयोजन का समापन हुआ। इस मौके पर वैष्णवाचार्य शरद कुमार महाराज ने कहा कि हिंडोले, प्रकृति और छोटे बच्चों का जीवन में महत्व बताते हैं। इसी को धर्म से जोडक़र हिंडोला उत्सव मनाने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है। जिसमें सजे हुए हिंडोले में भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को प्रतिष्ठित किया जाता है। इसमें इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि हिंडोले फूल, पत्ते, फल या फिर मोती आदि जैसी प्राकृतिक चीजों से ही सजाए जाते हैं।