11वां राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस मनाया गया

Aug 07 2025

ग्वालियर। संत रविदास हस्तशिल्प हाथकरघा विकास निगम द्वारा 11वां राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर दस्तकारी हाट परिसर में मनाया गया, मुख्य अतिथि कमल माखीजानि, विशिष्ट अतिथि नवीन मिश्रा, छेदीलाल वर्मा, माया वर्मा, अशोक प्रेमी, प्रेम नारायण यादव, डीसी तिवारी, आरपी कोरी,  कृष्णकांत समाधिया एवं कृष्णकांत गौतम उपस्थित रहे।
माखीजानि ने कहा में स्वयं कलाकार रहा हु में समझता हूं कि बुनकर अपनी कलाकारी को कितना मुश्किल से संजोकर रखते है, कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम में आये बुनकरों का श्रीफल, शॉल से स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा दस्तकारी हाट में पौधा रोपड़ भी किया गया, निगम के ग्वालियर प्रभारी कृष्णकांत गौतम ने हेंडलूम के प्रतीक के रूप में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को गांधी चरखे का प्रतीक भेंट किया। साथ ही द नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल के बच्चों को बुलाकर हेंडलूम के बारे में जानकारी दी, कि किस तरह एक बुनकर अपने जीवन मे कठिनाइयों का सामना करके आज के आधुनिक मशीनरी युग मे हाथ की कला को संजोते हुए उनके द्वारा बने हुए उत्पादों को आज एकत्रित करके आमजन के बीच लेकर आते है बुनकरों से बच्चों के साथ अपने कामगिरी के अनुभव साझा किए।