पंडित के सूने घर से सोने-चांदी के जेवरात और 45 हजार नगदी चोरी

Jul 08 2025

डबरा। भितरवार नगर के वार्ड 10 हरसी रोड पर चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवरात और नगद रुपये समेत करीब दो लाख की चोरी कर ली। यह मकान देवेंद्र शर्मा का है, जो कथा पाठ का काम करते हैं और घटना के समय ग्राम निकोड़ी में एक धार्मिक आयोजन में गए हुए थे। उनकी पत्नी भी मायके गई हुई थीं, जिससे घर पूरी तरह से सूना था।
सुबह पड़ोसियों ने देखा कि मकान के ताले टूटे हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने देवेंद्र शर्मा को सूचना दी। सूचना मिलते ही देवेंद्र शर्मा तत्काल निकोड़ी से भितरवार लौटे। इसी बीच थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौर भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। देवेंद्र शर्मा ने बताया कि घर में उनकी पत्नी के सोने-चांदी के जेवरात जिसमें अंगूठी, पायल, मंगलसूत्र और कड़े रखे हुए थे।
इसके अलावा घर में करीब 45 हजार नगद भी थे, चोर इन सभी सामान को चुरा ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके।
इस संबंध में भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने बताया कि हरसी रोड पर चोरी की घटना हुई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।