हजार बिस्तर वाले अस्पताल में 2 व्हील चेयर डोनेट की गई

Jul 08 2025

ग्वालियर। इनरव्हील क्लब ऑफ ग्वालियर न्यू जेन डिस्ट्रिक्ट 305 का इंस्टॉलेशन सेरेमनी सम्पन्न हुआ। इस साल क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती करिश्मा मेहता, वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती हर्षिता गर्ग, क्लब  सेकेटरी श्रीमती  रिशिका जैन एवं अन्य पदाधिकारी सदस्यों ने अपना पदभार ग्रहण किया।
इस प्रोग्राम में दो सेवा कार्य किये गए, एक स्कूल के बच्चे को पूरे साल की फ़ीस दी गई एवं हजार बिस्तर वाले अस्पताल में 2 व्हील चेयर क्लब की ओर से डोनेट की गई।
प्रोग्राम की चीफ गेस्ट श्रीमती रूची खत्री थी। स्वयं भी समाज सेवा के कार्यों से जुड़ीं हुईं हैं। क्लब में इस साल 14 नये मेम्बर शामिल हुए हैं।