ब्लड मैन दुरापे को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

Jul 07 2025

ग्वालियर। शिप्रा हेल्थ फाउंडेशन के संस्थापक सुधीर राव दुरापे को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दुरापे ने इस सम्मान को सभी रक्तदाता बहनों-भाइयों को समर्पित किया है। 
उल्लेखनीय है कि श्री दुरापे स्वयं 82 बार रक्तदान कर चुके है और 2010 से आज तक रक्तदान के जरिए हजारों लोगों की जान बचा चुके हैं। इसके अलावा शिप्रा हेल्थ फाउंडेशन के बैनर तले ग्वालियर चंबल संभाग के पहले ब्लड कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। इस सम्मान के लिए श्री दुरापे ने जिलाधीश रुचिका के प्रति आभार प्रकट किया है।