रक्तदान जीवन बचाने का माध्यम है:आशीष अग्रवाल

Jul 07 2025

ग्वालियर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ग्वालियर ब्रांच द्वारा सीए सप्ताह के अंतर्गत सिटी सेंटर स्थित ब्रांच भवन में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रक्तदान करने वालों का उत्साहवर्धन करने के लिए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे साथ देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर, आशीष सिंह राठौर, प्रवीण अग्रवाल, रवि गुप्ता, विक्कू राजावत भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का माध्यम है, बल्कि यह समाज में एकजुटता और मानवीय मूल्यों को भी प्रोत्साहित करता है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्लड डोनेट करना चाहिए। जिससे जरूरत के समय पीडि़त की मदद की जा सके।
इस सेवा कार्य में सीए मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो ज़रूरतमंदों के जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होगा।
  इस अवसर पर मयूर गर्ग, गगन जैन, पंकज शर्मा, विवेक जैन, नगेन्द्र सिंह कुशवाह, अशोक विजयवर्गीय, अरुण डागा,  श्रेयांश कुमार जैन,  पीडी गुप्ता, अजय सिंघल, माधव अग्रवाल, मोहक अग्रवाल, शाकुन्त सोमानी आदि उपस्थित रहे।