बैंसली नदी में डूबे युवक का शव मिला

Jul 07 2025

ग्वालियर। बिजौली में बैंसली नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक डूब गया था। दोस्तों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया। घटना गत शाम को हुई थी। पुलिस ने नदी में डूबे युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ को बुलाय और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने पर गत देर रात रेस्क्यू रोकना पड़ा था। सोमवार सुबह एनडीआरएफ ने फिर रेस्क्यू शुरू किया तो कुछ ही देर के प्रयास में शव मिल गया है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है।
ग्वालियर के पारसेन गांव निवासी देवेन्द्र उर्फ गोलू माहौर गत रोज अपने कुछ दोस्तों के साथ पास ही बैंसली नदी में नहाने के लिए गया था। पिछले कुछ दिन में अच्छी बारिश के चलते नदी में पानी का बहाव ज्यादा था। सभी दोस्त नदी किनारे नहा रहे थे, लेकिन तभी गोलू कुछ अंदर चला गया। गहरे पानी में पहुंचने पर वह डूबने लगा।
दोस्तों ने देखा तो उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में वह पानी में समा गया। तत्काल घटना की सूचना गोलू के परिजन व पुलिस को दी गई। बिजौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एनडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन गत देर शाम तक गोलू का पता नहीं चल सका और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।
एक बार फिर सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने 10 बजे बैसली नदी पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जहां पर घटना स्थल से वहां से 100 मीटर की दूरी पर मृतक गोलू का शव पुलिस को नदी की झाडियों में अटका मिला है। पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।