ग्वालियर से मथुरा जाने वाली हर ट्रेन में दो से तीन बार चेन पुलिंग

Jul 06 2025

ग्वालियर। रविवार से एकादशी से शुरू हो गई है। गिर्राज जी की परिक्रमा लगाने अंचल से जाने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम ग्वालियर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया में दिखाई दे रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु ग्वालियर से ट्रेन पकडक़र मथुरा जा रहे हैं। 
हालात यह हैं कि ग्वालियर से गुजरने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस से लेकर मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भी पैसेंजर बन चुकी है। ग्वालियर से मथुरा की ओर जाने वाली हर ट्रेन में दो से तीन बार चेन पुलिंग भी देखने को मिल रही है। 
गुरु पूर्णिमा से एक दिन पहले रविवार को ट्रेनों से मथुरा जाने वालों की भीड़ स्टेशन पर पहुंचती रही और जिस ट्रेन में पांव रखने की जगह मिली वहीं घुस गई। रविवार सुबह दिल्ली को ओर जाने वाली श्रीधाम, सचखण्ड, उत्कल, केरला एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस सहित तमाम ट्रेनों में यात्री जनरल टिकट लेकर एसी कोच में घुस गए। इससे रिजर्वेशन कराकर चलने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीती रात से लेकर आज सुबह तक ग्वालियर से मथुरा जाने वाली ट्रेनों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु ग्वालियर से मथुरा के लिए सवार हुए। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं। लेकिन यह यात्रियों की भीड़ के आगे बेबस नजर आ रहे हैं।
भक्ति का ऐसा जोश है कि जिसे जगह नहीं मिल रही तो वह खड़े होकर और लटककर परिक्रमा लगाने के लिए निकल रहे है। जिनका रिजर्वेशन है उन्हें भी खड़े-खड़े यात्रा करनी पड़ रही है। भीड़ इतनी है कि एक बर्थ पर दस से बारह लोग ठसकर बैठे हैं। आलम यह है कि ट्रेन के टॉयलेट में, भी लोग ठसाठस भरे हुए हैं। भीड़ के चलते ट्रेन के प्लेटफार्म पर खड़े होने पर यात्रियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे स्टेशन पर मथुरा जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड इतनी अधिक है कि पहले से रिजर्वेशन कराए यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीड़ के चलते कई यात्रियों की ट्रेनें भी छूट गई हैं। वहीं ट्रेन पकडऩे के लिए कोच में घुसे यात्री अपने साथियों को ट्रेन में सवार करने के लिए बार-बार चेन पुलिंग कर रहे हैं। भीड़ के चलते आरपीएफ भी इन तक नहीं पहुंच पा रही है। मथुरा की ओर जाने वाली हर ट्रेन में बार-बार चेन पुलिंग हो रही है। इसके चलते ट्रेनें बार-बार प्लेटफार्म पर रुक रही हैं। बताया गया है कि बीती रात से रविवार सुबह तक बाइस ट्रेनों में चेन पुलिंग श्रदालुओं द्वारा की गई। इसके चलते आरपीएफ स्क्वाड रात से लेकर सुबह तक हलाकान रहा।
बसों की छतें भी फुल
गिर्राज जी की परिक्रमा के लिए श्रद्धालु बसों से भी जा रहे है। बसों में भीड़ इतनी है कि लोग गैलरी में तो खड़े है छत भी फुल हैं। मथुरा के लिए जाने वाली बसों में भीड़ का आलम यह है कि मात्र पांच से सात मिनट में पूरी बस फुल हो रही है। अन्य शहरों में जाने वाली कई बसें भी रविवार को मथुरा की ओर जा रही थी।